लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव में भागे प्रेमी-प्रेमिका के दोस्त को पकड़ने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। ग्रामीणों का कहना है कि दरोगा व उनके साथ आए सिपाहियों ने भागे प्रेमी-प्रेमिका के दोस्त के घर पर तलाशी ली। नहीं मिलने पर दरोगा ने दोस्त की मां एवं उनकी बहन की पिटाई की। इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली वो भड़क उठे और दरोगा व सिपाहियों को बंधक बना लिया। सूचना पर सीओ समेत बड़ी संख्या में फोर्स गांव में पहुंची और बंधक बनाए गए दरोगा को छुड़ाया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-villagers-made-mortgage-to-police-in-varanasi-2088913.html