कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष राहुल गांधी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने का फैसला किया था। साथ ही पार्टी ने ये भी कहा था कि वो विपक्षी पार्टियों के बीच प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी। इससे पहले मंगलवार को खुद राहुल गांधी ने संकेत दिए कि कांग्रेस अगले लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में भाजपा और आरएसएस की सरकार बनने से रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी।