Light to heavy rains lashed several parts of the national capital region this morning, bringing traffic at many areas to a halt. There were, however, no reports of cancellation or delay of any train or flight. Jams and bumper-to-bumper traffic was reported at several places in Delhi due to water-logging.
दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार रोक रखी है। वहीं ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में एक दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है समय रहते ही लोगों को बाहर निकाल लिया।वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में जमीन धंस गई, जिससे उस रास्ते पर भी लंबा जाम लगा हुआ है।