यूपी में इस तरह रंगे हाथ रिश्वत लेते पकडा गया जेई, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

Views 243

JE power arrested bribe of one lakh rupees in kanpur

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के जेई को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगों हाथ गिरफ्तार किया है। टीम उसको लेकर भोगनीपुर कोतवाली आई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

मामला कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव का है। यहां के रहने वाला किसान हरिओम शुक्ला ने आटा चक्की के नाम से विधुत कनेक्शन लेने के लिए 7 जुलाई को संदलपुर विद्युत सब स्टेशन में आवेदन किया था। लेकिन संदलपुर में कार्यरत अवर अभियंता ने आटा चक्की में विद्युत कनेक्शन देने के लिए किसान हरिओम शुक्ला से 4 लाख की रिश्वत मांगी। विनती करने के बाद भी जब कम पैसे में बात बनती नहीं दिखी तो उसने एंटी करप्शन विभाग में इसकी लिखित शिकायत की। एंटी करप्शन की टीम ने अपनी योजना के मुताबिक हरिओम को पाउडर लगे एक लाख रुपये देकर उसे अग्रिम धनराशि के रूप में अवर अभियंता को देने के लिए कहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS