कल 27 जुलाई को 1700 साल बाद ऐसा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है जिसे आपकी सात पुश्ते भी नहीं देख पाएगी । मतलब आप जो कल देखने वाले हैं. सौरमंडल में वो नजारा 1700 साल बाद होगा । ऐसा खगोल वैज्ञानिक और ज्योतिष विज्ञान के जानकारों का भी मानना है । अब होता ये है कि चंद्रग्रहण को लेकर कई तरह के सवाल-जवाब हमारे-आपके दिल-दिमाग में चलते रहते हैं । कोई कहता है कि ग्रहण के दौरान खाना नहीं चाहिए । कोई कहता है कि ग्रहण को देखना नहीं चाहिए । ज्योतिष वाले राशियों पर प्रभाव-कुप्रभाव की बात करते हैं । प्रेग्नेंट महिलाओं को इस दौरान सतर्क रहने को कहा जाता है । दावा है कि ग्रहण के दौरान एक्सिडेंट बढ़ जाता है । इन बातों में सच्चाई भी है या जितनी मुंह उतनी बातें भर हैं। ग्रहण से जुड़ी ऐसी 25 कहानियां बारी-बारी से देखिए ।