मेरठ: बारिश में जर्जर मकान की छत गिरी, भाई-बहन की मौत

Views 1

Two children died after roof of a house collapsed in Meerut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से एक जर्जर मकान की छत भरभराकर गिर गई। मकान गिरने से परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। मलबे में दबने से भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हदासे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मेरठ के भावनपुर थाना इलाके के जेई गांव में इसराइल का परिवार रहता है। गुरुवार की देर रात इसराइल अपनी पत्‍‌नी शबाना, सुमैया (06), अमजद (04), दो साल की तहरीन व आठ माह की आफरीन के साथ सोया हुआ था। अचानक उनके कमरे की कच्ची छत भरभराकर गिर गई और पूरा परिवार मलबे में दब गया। शोर मचाने पर लोग दौड़े और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। ज्यादा मलबा गिरने के कारण सुमैया व अमजद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्य घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने अस्प्ताल में दाखिल कराया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS