India vs Essex Warm Up Match Highlights:Ishant Sharma, Umesh Yadav Shines on Day 3 | वनइंडिया हिंदी

Views 58

Indian test team played a draw match against County Team Essex . It was a three Day game and Indian team practiced very well. Indian Pacers Done very well whereas Spinners struggled. Ishant Sharma took three wickets and Umesh yadav fours. Kuldeep yadav, Ravindra jadeja and Ashwin failed to take any wickets. Indian upper batting Order suffered too much as shikhar dhawan whose record in england is excellent, got golden ducks in both innings. Indian team will play their first test match against England on 1 august.

भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस तीनदिवसीय अभ्यास मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम ने 395 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं एसेक्स की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 359 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 89 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में एक बार फिर से भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला नहीं चला। धवन बिना खाता खोले क्वीन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। चेतेश्वर पुजारा को वॉल्टर ने 23 रन पर चोपड़ा के हाथों कैच आउट करवा दिया। लोकेश राहुल ने नाबाद 36 रन बनाए जबकि रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS