दिल्ली में बाढ़ के खतरे के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है. प्रशासन ने ऐहतियातन इन इलाकों को खाली कराया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आपात बैठक बुलाकर हर जरूरी इंतजाम करने को कहा है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने से इसके किनारे रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से अबतक 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसकी वजह से दिल्ली पर खतरा बढ़ गया है. यमुना किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है, प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी में है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सभी विभागों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. केजरीवाल ने प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने जैसी जरूरी चीजें मुहैया कराने को कहा है, आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनात की गई है.