उत्तर बिहार में पहली सोमवारी को शिवालयों व मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए कांवरियों व शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ, पूर्वी चंपारण के अरेराज में सोमेश्वरनाथ समेत अन्य जिलों के मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। गरीबस्थान मंदिर में अहले सुबह से ही स्थानीय भक्त पहुंचने लगे। यहां अरघा में जलाभिषेक किया जा रहा था। ओम नम शिवाय मंत्रोच्चारण करते हुए महिला-पुरुष अरघा में जल डालकर बाबा का से मन्नत मांग रहे थे।
https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-mausoleum-in-north-eastern-bihar-on-the-first-monday-2097728.html