दिल्ली में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यमुना खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रही है. अगर यमुना में पानी और बढ़ा तो दिल्ली के कई इलाके पानी में डूब जाएंगे. दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वालें पुराने लोहे के पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि ट्रेन यातायात को अभी नहीं बंद किया गया है. निचले इलाकों से लोगों को निकालने का काम लगातार जारी है. अधिकारी लगातार निचले इलाकों में रह रहे लोगों से भी निकलने की अपील कर रहे हैं.