मरीज को दवाई के साथ उनका हौसला बढ़ाने वाले इंसान की जरूरत होती है। एक नर्स का काम यही सेवाभाव होता है। मरीज को भगवान समझकर मैंने भी पूरी नौकरी के दौरान यही किया। ऐसा कहना है दून अस्पताल की नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट मैटर्न दलबीर मिश्रा का।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-matron-dalbir-mishra-to-retire-today-works-tirelessly-for-social-cause-2099555.html