England’s wicket keeper-batsman Jos Buttler has called India an “outstanding Test match team”, as the two sides will face each other at Edgbaston on wednesday. India and England are set to lock horns in a five-match Test series. “It’s a great group and India are an outstanding Test match team so it is going to be a huge series for everyone involved, there are some great match-ups, said buttler.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का हर किसी को इंतजार है। मुकाबले से पहले दिग्गज से लेकर टीम के खिलाड़ी तक से बयान आ रहे हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि टेस्ट मैचों के लिहाज से भारतीय टीम शानदार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है। बटलर ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा," टीम इंडिया एक शानदार टीम है और टेस्ट मैचों में काफी ज्यादा शानदार हैं। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी बड़ी होगी। इस में कुछ कमाल के मैच होंगे। हम अच्छे से तैयारी करेंगे और अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए रणनीति बनाएंगे। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि एक टीम के तौर पर हम कैसा करते है खासकर घरेलू हालात में।"