हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कुवैत से आये जजीरा एयरवेज के विमान में लैंडिंग के वक्त उसके इंजन में आग लग गई। लेकिन, विमान में सवार सभी 145 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इंजान में लगी आग भी बुझा दी गई। फ्लाइट को निरीक्षण में रखा गया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-jazeera-flight-from-kuwait-catches-fire-on-landing-at-hyderabad-passengers-evacuated-2102804.html