Cheteshwar Pujara is one of the India's Best test batsman in Current Indian team. Pujara's Ability to bat for al long hours makes him test Specialist. Captain Virat Kohli didn't picked up him in First test match against England and his absence badly felt by Indian Crowds. KL rahul played at number 3 and managed ony 4 runs.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले अटकलें यही लगाई जा रही थी. कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन को बर्मिंघम टेस्ट से बाहर किया जाएगा. लेकिन, कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया. और टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया. पुजारा की जगह केएल राहुल को टीम में जगह मिली. लेकिन, राहुल ने सभी की निराश किया. और महज 4 बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया. अब सवाल उठता है कि क्या कोहली तीन नंबर के बल्लेबाज को लेकर गलत फैसला लिया? तो जवाब आएगा बिलकुल हां. कोहली ने पुजारा को बाहर करके बड़ी गलती की है. पुजारा को इंग्लैंड में खेलने का बहुत अनुभव है. वह यहाँ की परिस्थितियों को बखूबी समझते भी हैं. मई के महीने में यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए पुजारा ने शतक भी जड़ा था. जबकि लिसेस्टरशायर के खिलाफ उन्होंने नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी.