India Vs England 1st Test: Sam Curran becomes the Youngest bowler to Take 4 wickets | वनइंडिया हिंदी

Views 153

Sam Curran becomes the Youngest bowler to take 4 wickets in test cricket for England. Sam curran who demolished Indian top orders, made an Impressive bowling Figure against India. Sam Curran took wickets fo KL rahul, Murali Vijay, Shikhar dhawan and Hardik Pandya. This is sam curran's second test match.

बर्मिंघम टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय बल्‍लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने में इंग्‍लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन का अहम रोल रहा। कर्रन ने मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान कर्रन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कर्रन इंग्‍लैंड के टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टेस्‍ट की एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। जी हाँ, उन्‍होंने ये कमाल 20 साल 60 दिन की उम्र में किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS