EVM machines being manufactured in India are not only used in India but also in other countries. At present, about 24 countries use EVMs made in India in their elections. In many of these countries, this pilot is in phase.
भारत में बनने वाली इवीएम मशीनों का प्रयोग सिर्फ भारत में नहीं ब्लकि और देशों में भी किया जाता है । वर्तमान में लगभग 24 देश अपने यहां चुनावों में भारत में बनी ईवीएम का इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कई देशों में यह पायलट फेज में हैं.