India Vs England 1st Test: Virat Kohli Feared Facing My delivery says James Anderson |वनइंडिया हिंदी

Views 64

England's fast Bowler James Anderson has taken a dig at Virat Kohli, saying kohli wasn't Interested in outside off stump ball. Talking to Sky Sports Anderson said,"Ben Stokes came up to me and said Kohli was batting out of his crease but for me, that doesn’t really change a huge amount. Essentially, I’m just trying to hit that fourth-stump area. He was still going hard at balls outside off-stump which made me feel in the game."

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में उनके सबसे बड़े दुश्मन जेम्स एंडरसन ने बड़ा बयान दिया है. एंडरसन का कहना है कि कोहली उनकी गेंद को खेलने से बच रहे थे. यही वजह रही कि कोहली उनसे आउट नहीं हुए. दरअसल, बर्मिंघम टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. कोहली ने 149 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब जेम्स एंडरसन से कोहली को लेकर सवाल किया गया कि आखिर वह क्यों उन्हें आउट नहीं कर सके. तो इस पर जेम्स एंडरसन आगे उगलते हुए कहा,"बेन स्टोक्स ने मैच के दौरान मुझे बताया कि कोहली मेरे ओवर में क्रीज के बाहर से बैटिंग कर रहे हैं. मैं लगातार चौथे स्टंप पर गेंद फेंक रहा था. लेकिन, कोहली उसे खेलने से कतरा रहे थे. आउटसाइड ऑफ़ स्टंप गेंद डालने के बाद मैंने कुछ इनस्विंगर भी फेंके. लेकिन, हवा आउट स्विंग गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार साबित हो रही थी. इसलिए, मैंने सब कुछ सिंपल रखा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS