पांव में आलता लगाए, कांधे पर कांवर उठाए, बदन पर केसरिया वस्त्र सजाए कांवरियों का हुजूम सावन के दूसरे सोमवार पर काशी में उमड़ पड़ा। इस हुजूम में बहुतेरे ऐसे भी थे जिन्होंने अपने पांव में घुंघरू बांध रखे थे। उसपर से उछल-उछल कर चलने पर अलग ही ध्वनि मुखर हो रही थी।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-savans-second-monday-huge-crowd-of-devotees-in-kashi-vishwanath-temple-2109650.html