कॉलेज में सीटों को बढ़ाने को लेकर कानपुर के डीएवी कॉलेज में छात्रों ने जमकर उपद्रव किया। उन्होंने कॉलेज के बाह वीआईपी रोड पर जाम लगा दिया। कॉलेज के फर्निचर को सड़क पर लाकर तोड़फोड़ की। एक छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया। जिसने मिट्टी का तेल डाला था उस छात्र को हिरासत में लिया गया है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-kanpur-the-students-displeasure-at-the-dav-college-the-kerosene-oil-put-on-themselves-to-increase-the-seat-2109805.html