Sachin Tendulkar, 5 Batsman Who Never Scored 100 at Lord's | वनइंडिया हिंदी

Views 82

Scoring test Century at Lord's is one of the most fascinating thing that Every batsman in the world dream of. But, Many Great cricketers haven't scored a century at mecca of Cricket. English Former captain Michael vaughan has scored six time on Lord's But God of cricket Sachin tendulkar never scored a half century at Lord's. Here is the Five legendary batsman who failed to score a hundred at Lord's.

#lordstestmatch, #lordscricket, #lordstest, #sachintendulkartest

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में हर बल्लेबाज का सपना होता है. कि वो अपने क्रिकेट करियर में कम से कम एक बार यहाँ शतक जरुर लगाएं. दरअसल, यहाँ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों का नाम लॉर्ड्स के बोर्ड पर हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है. अब तक इस मैदान पर कुल 236 टेस्ट शतक लग चुके हैं. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सबसे ज्यादा छह जड़े हैं. विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे भी महान बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने दुनिया के हर कोने में जाकर शतक लगाया. लेकिन, जब बारी लॉर्ड्स के मैदान में शतक लगाने की आई, तो सबसे बड़े फ्लॉप साबित हुए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही उन पांच महान बल्लेबाजों के बारे में.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS