MS Dhoni Speaks about his little Princess Ziva Singh Dhoni|वनइंडिया हिंदी

Views 38

MS Dhoni's daughter Ziva Singh dhoni has a celebrity status. Whatever she does, that became a matter of talk in Cricket town. News House keeps an eye on dhoni's Little princess which is much in demand among cricket fans. Recently, Dhoni spoke and shows his love about her daughter in Run Adam event. Dhoni said that Whenever she is like a livewire for me. Whenever she is around me, I feel very good."

#msdhoni, #msdhoniziva, #zivasinghdhoni

एमएस धोनी की छोटी राजकुमारी जीवा सिंह धोनी आज के समय में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. आए दिन जीवा कोई न कोई वजह से खबरों में बनी रहती है. और हो भी क्यों न? आखिर दुनिया के महान क्रिकेटर की बेटी जो ठहरी. क्रिकेट फैंस जीवा के बारे में ज्यादा सुनना और देखना भी पसंद करते हैं. हाल ही में धोनी 'रन एडम' नाम एक एप लॉन्च के मौके पर मुंबई पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने अपनी प्यारी बेटी के बारे में ढेर सारी बातें भी बताई. जी हाँ, धोनी ने कहा," जब भी जीवा मेरे आसपास मौजूद रहती है. मैं बहुत खुश रहता है. सुबह होते ही वो घर में चहलकदमी करने लगती है. लेकिन, चिंता इस बात की भी रहती है. कि कहीं उसे चोट न लग जाए. आपको बता दें, जीवा का जन्म 2015 विश्वकप के दौरान हुआ था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS