डीएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि ने मंगलवार की शाम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 94 साल के थे। अस्पताल ने कहा कि उन्हें बेहतर उपचार देकर बचाने के काफी प्रयासों को बावजूद उनका शाम के 6 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। करूणानिधि का वहां पर पिछले 10 दिनों से इलाज चल रहा था। अस्पताल की तरफ से सोमवार की शाम को यह कहा गया है कि उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है।
https://www.livehindustan.com/live-blog/dmk-chief-m-karunanidhi-mortals-in-rajaji-hall-in-chennai-live-updates-here-