India Vs England 2nd Test: Ben Stokes Career Might Get Over due to Bristol Brawl case|वनइंडिया हिंदी

Views 179

Ben Stokes is axed from England team for second test match, starts from 9th August at Lord's. Ben stokes' had to appear in Bristol Court for Hearing. Ben stokes had involved in Fight outside Night Club in 2017. After that Stokes and teammates Alex hales had to spend night in Jail. Now, he is facing trial in Court.

#indiavsengland, #benstokes, #bristolcase

पिछले साल नाइट क्‍लब में मारपीट के मामले में बेन स्‍टोक्‍स इस वक्‍त ब्रिस्टल की अदालत में ट्रायल का सामना कर रहे हैं। पिछले दिनों अदालत के सामने नाइट क्‍लब के गार्ड का बयान दर्ज हुआ। गार्ड एंड्रयू कनिंघम ने अदालत को बताया कि 25 सितंबर 2017 को बेन स्‍टोक्‍स एलेक्‍स हेल्‍स के साथ रात दो बजे नाइट क्‍लब बंद होने के बावजूद दोबारा अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। मैंने उन्‍हें अंदर जाने से रोका। वो बात करने के लेहजे से काफी गुस्‍से में नजर आ रहे थे। गार्ड के दलीलों से तो यही लग रहा है कि बेन स्टोक्स को आसानी इस मामले में राहत नहीं मिलने वाली। हालांकि, स्टोक्स पर अगर अदालत कुछ कारवाई करती है। तो वह बाकी के बचे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। और अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय टीम के लिए ख़ुशी की बात होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS