Mohammad Shami refuesd to pay Monthly maintenance to Hasin Jahan by saying she is doing modelling and films. Shami's lawyer has told the court that when Hasin is doing a modeling, films are signed, then why we give her money.
#Mohammed Shami # Hasin Jahan # HasinJahanFilm
हसीन जहां को महंगा पड़ा फिर से मॉडलिंग करना | क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को दोबारा मॉडलिंग में करिअर आजमाने की कोशिश ने मुश्किल में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर मॉडलिंग के अलावा फिल्म निर्देशकों के साथ हसीन की तस्वीरों व मीडिया रिपोर्टो को शमी ने कानूनी लड़ाई में अपना हथियार बना लिया है।