Everyone has heard about Amarnath cave and its purity and sacredness. It is one of the most pious and holy shrine dedicated to Lord Shiva in India. Today in this video we will be telling you the secret behind Immortal Pigeons of Amarnath temple. Watch this video to know the entire story.
#AmarnathYatra #Shivling #PigeonMysteryofAmarnath
बाबा अमरनाथ में शिवलिंग के अद्भुत स्वरूप के अलावा, इस गुफा में रहने वाला कबूतरों का जोड़ा भी तीर्थ यात्रियों का ध्यान खींचता है। इन कबूतरों के दर्शन होना किसी दैवीय कृपा से कम नहीं। यह कबूतर का जोड़ा अजर-अमर हो गया। कहते हैं आज भी इन दोनों कबूतरों का दर्शन भक्तों को यहां प्राप्त होते हैं। और इस तरह से यह गुफा अमर कथा की साक्षी हो गई व इसका नाम अमरनाथ गुफा के नाम से प्रसिद्ध हो गया।