boy drowned murder suspense kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पानी में डूबकर हुई मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पांच दिन बाद एक शव को कब्र से निकाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। अब डॉकटरों का एक पैनल दुबारा से पोस्टमॉर्टम कर रिपोर्ट प्रशासन को देगा।
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र स्थित इंड्रास्ट्रियल एरिया में रहने वाला सौरभ गौतम प्लम्बर का काम करता है। 8 जुलाई को सौरभ अपने 6 दोस्तों के साथ नहर नहाने गया था। बीते रविवार को सौरभ नहर में डूब गया था, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों ने सौरभ के दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने 6 दोस्तों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दोस्तों को छोड़ दिया था।