Asian Games 2018: Sushil Kumar, Vinesh Phogat, 5 Indian Wrestlers who can win Gold | वनइंडिया हिंदी

Views 94

Asian games to be held at jakarta, palembang. Asian Games will be starting from 18th of August. Indian Wrestlers are much focused on to clinch Gold medal for India after CWG's success. Wrestlers won 5 gold, 3 silver and 4 bronze in commonwealth games 2018. This time wrestlers have sweated a lot and Hoping for Asian games glory.

#asiangames, #asiangames2018, #sushilkumar,#vineshphogatasiangames

डोनेशिया के पालेमबेंग में होने वाले 18वें एशियन गेम्स की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 18 अगस्त से एशियन गेम्स का शानदार आगाज होने जा रहा है. 14 दिनों तक ये टूर्नामेंट चलेगा. और 2 सितंबर को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ खत्म होगा। खैर, हर बड़े टूर्नामेंट में भारत को पहलवानों से बड़ी उम्मीद होती है. हमारे पहलवानों ने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल्स भी दिलाए हैं. इसी साल कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 में भारत के पहलवानों ने कुल मिलाकर देश के लिए 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रोंज सहित 12 मेडल्स जीते थे. इस बार भी एशियन गेम्स के लिए भारतीय पहलवानों ने कमर कस ली है. और उनसे मेडल की ढेर सारी उम्मीदें है. आइये आपको बताते हैं उन पांच स्टार पहलवानों के नाम जिनसे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीदें रहेंगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS