India Vs England 2nd Test: Kuldeep Yadav Claims Unique record at Lord's|वनइंडिया हिंदी

Views 39

Kuldeep Yadav is one of the best chinaman bowler in world cricket. Kuldeep yadav performed very well in limited over format against England. That'swhy, Kuldeep yadav was selected in test series. He gotta play his second test match at Lord's. And without taking any wicket Kuldeep yadav became third Chinaman bowler to play at Lord's Match.

#indiavsenglandtest, #lordstest, #kuldeepyadav

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बड़ा कारनामा किया है. कुलदीप यादव लॉर्ड्स में गेंदबाजी करने वाले तीसरे रिस्ट स्पिनर बन गये हैं. जी हाँ, बाएँ हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने बिना विकेट लिए ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उनसे पहले आज तक किसी भारतीय गेंदबाज ने ये मुकाम हासिल नहीं किया था. गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में बेंच पर बैठने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप को लॉर्ड्स टेस्ट में बुलाया. इस उम्मीद से कि वह विकेट निकालेंगे. लंच से पहले कुलदीप को चार ओवर की गेंदबाजी मिली. लेकिन, उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS