Cheteshwar Pujara Bowled by Sturt Broad for 17. Pujara departs as India lose their fourth wicket. After fighting for 87 balls Pujara finally falls for 17 runs as Broad breaches his defense. Second wicket for Broad.
भारत को चौथा झटका, पुजारा हुए बोल्ड. 27वें ओवर की 5वीं गेंद पर ब्रॉड ने पुजारा को बोल्ड करने भारत को चौथा झटका दे दिया. पुजारा ने 87 गेंदों पर 17 रन बनाए. इस समय ब्रॉड ने शानदार इनस्विंगर गेंद करवाई. पुजारा को शायद इसकी उम्मीद नहीं थी. टेस्ट क्रिकेट के पुजारा 99 पारीयों में 20वीं बार बोल्ड हुए हैं.