Teacher In Rajasthan Brutally Beats 10th Class Student, Booked After CCTV Video Gone Viral.
राजस्थान के दौसा में एक शिक्षक का दिल दहला देने वाला चेहरा सामने आया है। दौसा जिले में एक शिक्षक ने छात्र को देर से आने के लिए उसकी बेहरमी से पिटाई की। शिक्षक छात्र को लात-घूसों से मारता रहा और उसे नीचे भी गिरा दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दौसा जिले के डीडवाना गांव के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के एक छात्र की फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने बेहरमी से पिटाई कर दी। स्कूल के फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक, जयराम मीणा की हैवानियत का शिकार 10वीं कक्षा का एक छात्र हो गया। पीड़ित छात्र को शिक्षक ने किसी काम के लिए क्लास से बाहर भेजा था, जहां से लौटते हुए उसे देर हो गई और शिक्षक ने मामूली सी बात पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बतौर पीड़ित छात्र, उसे शिक्षक ने काम से बाहर भेजा था जिसके बाद वो पानी पीने चला गया।