बनारस में जश्न ए आजादी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लगायत गांव तक प्रभात फेरी निकली। चौराहा-तिराहा सहित सरकारी/अर्द्वसरकारी कार्यालय भवन व स्कूल/कालेज आदि स्थानों पर अलसुबह से ही बज रहे राष्ट्रभक्ति के गीत आजादी की पहली सुबह की याद बरबस ही लोगों को करा रही थी।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-independence-day-celebrated-in-varanasi-2125400.html