Indian Hockey team has chances to qualify for Tokyo Olympic by winning Gold medal in Asian games jakarta. Last time in asian Games India won Gold medal. This time fans are hoping for the best. India is the only team in the asian games whose is ranked under 5. Thats'why, Indian Hockey team can Dominate in this mega event. #AsianGames2018, #hockeyIndia, #AsiangamesHockey
टूर्नामेंट में भारत और पाक को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. लेकिन, नॉकआउट राउंड में दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. गौर है कि भारत को पूल-ए में रखा गया है, जिसमें जापान और साउथ कोरिया की टीमें शामिल हैं. रैंकिंग के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम सभी विरोधी टीमों पर भारी पड़ती है. यहीं नहीं, एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली टीमों में भारत इकलौती ऐसी टीम हैं, जो टॉप 5 में शामिल हैं. भारतीय हॉकी टीम के लिए एशियन गेम्स काफी अहम है. दरअसल, अगर भारतीय हॉकी टीम गोल्ड जीतने में कामयाब रहती है. तो भारत सीधा 2020 टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लेगा. इसके अलावा टीम ने पिछली बार गोल्ड मेडल भी जीता था. हालांकि, राहें आसान नहीं है और सामने कई बड़ी चुनौती भी है.