Virat Kohli is one of the most accomplished Batsman in the world. Kohli scored his 23rd test hundred against England at Trent Bridge. He Played a crucial role and helped Indian to give a mammooth total to host England Team. After Hitting century, Kohli got out on 103 run. He way back to the pavilion and England cricket fans applauded Indian Skipper in Respect. #IndiaVsEngland3rdTest, #viratkohli, #kingkohli
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक भी जमाया. हालांकि, शतक मारने के बाद कोहली अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. और एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. इसके बाद कोहली दर्शकों का अभिवादन करते हुए पवेलियन लौट रहे थे. जिसे देख इंग्लैंड के दर्शक उठकर ताली बजाने लगे. ये हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ख़ुशी के पल थे. यकीन मानिए, विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर न सिर्फ टीम इंडिया की, बल्कि भारतीय फैंस की भी लाज रखी है. उम्मीद करते हैं कि टीम इंडिया का ये रन मशीन आगे भी रन कूटते रहेंगे.