यूपी के इलाहाबाद से है जहां एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. इलाहाबाद में एक ही घर से पांच लोगों की लाश मिली हैं. पति, पत्नी और तीन बच्चियों की मौत की मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस जुटी है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक ये सामुहिक सुसाइड का मामला हो सकता है. पुलिस का कहना है कि घर में किसी बाहरी शख्स के दाखिल होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस के मुताबिक मनोज नाम के शख्स ने पत्नी औऱ तीन बच्चियों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली. पत्नी की लाश फ्रिज में मिली थी एक बच्ची की लाश अलमीरा में दूसरी बच्ची की लाश अटैची में जबकि तीसरी बच्ची की लाश फर्श पड़ा था, सभी की हत्या गला दबाकर की गई थी. बच्चियों की उम्र 3 साल, 6 साल और आठ साल थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि सबकी हत्या के बाद मनोज ने खुद को फांसी लगा ली. आसपास के लोगों के मुताबिक मनोज के घर अमूमन झगड़ा भी होता था. पुलिस इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह को वजह मान रही है.