Ishant Shama has become nightmare for English batsman Alastair Cook. As, Indian pacer dismissed Cook for 11th Times in test cricket. In First Innings also, Ishant Sharma had taken wicket of Cook. For Your Information, kapil Dev owns record for dismissing most times a particular batsman in test cricket. Kapil had bowled out Mudassar nazar for 12th time in test cricket. #IndiaVsEngland3rdTest, #ishantSharma, #cookishant
इशांत शर्मा मानो तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक के लिए काल बन गए हैं. एक बार फिर पहली पारी की तरह इशांत शर्मा ने कुक को कैच आउट करवाकर बड़ा झटका दिया है. ये टेस्ट क्रिकेट में कुल 11वां मौका है. जब एलिस्टेयर कुक को इशांत ने आउट किया. ट्रेंट ब्रिज की स्विंग और उछाल लेती पिच पर कुक फिर फ्लॉप साबित हुए. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 11वें ओवर में इशांत ने एक आउटसाइड ऑफ स्टंप गेंद फेंकी. जिसे पर कुक ने छेड़खानी करना चाहा. नतीजा ये रहा कि गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया. और सीधे दूसरे स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गयी.