बीजेपी ने 2019 के चुनावी घमासान से पहले बड़ा प्लान तैयार किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कल पार्टी के सभी महासचिवों की एक बैठक बुलाई है। इसके अलावा, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को कल दिल्ली तलब किया है। पीएम मोदी और अमित शाह कल सुबह साढ़े 9 बजे बीजेपी के पुराने दफ्तर में अपने हाथों से प्रदेश अध्यक्षों को अटलजी के अस्थि कलश सौंपेंगे। जिसे देश के सभी हिस्सों में ले जाया जाएगा। और अटल जी की अस्थि कलश यात्रा देश भर में निकाली जाएगी।