DIG claims to solve uttarkashi rape murder case II डीआईजी ने किया दुष्कर्म व हत्या के मामले का खुलासा

Hindustan Live 2018-08-21

Views 273

डुंडा ब्लॉक के एक गांव में 11 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद की गई नर्मिम हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। डीआईजी अजय रौतेला ने बताया कि इस मामले में इलाके में खच्चर चलाने का काम करने वाला मुकेश लाल उर्फ बंटी पुत्र पवन निवासी दिनगांव थाना लंबगांव, टिहरी गढ़वाल मुख्य आारोपी है। आरोपी मुकेश ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने थाना कोतवाली में पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ बंटी का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेज दिया है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-dig-claims-to-solve-uttarkashi-rape-murder-case-2133948.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS