देश में अगली बार किसकी सरकार. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी मूड जानने की सबसे बड़ी मुहिम. वोट यात्रा में आज इंडिया न्यूज़ की टीम मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंची है. इंदौर बीजेपी का गढ़ कहा जाता है लेकिन बीते चार साल के कामकाज के बाद क्या इंदौर की जनता का भरोसा बीजेपी से डगमगाया है. क्या कांग्रेस के लिए वापसी का कोई रास्ता खुला है या फिर इंदौर में अब भी मोदी की लहर बरकरार है. इंडिया न्यूज़ संवाददाता राजेश कुमार ने वोट यात्रा के दौरान इंदौर वासियों की सियासी नब्ज को टटोला. केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर क्या कहता है इंदौर का मन. वोट यात्रा मिशन 2019 के आज के इस एपिसोड में देखिए.