Jasprit Bumrah has done a brilliant job against England on day 4 at Trent Bridge. Jasprit Bumrah surpassed Munaf Patel and Venkatesh prasad record. Bumrah has taken 20 wickets in his first Four test match. Earlier, Munaf and venkatesh had taken 19 wickets in his first four test match. #IndiaVsEngland3rdTest, #jaspritBumrah, #bumrahwicket
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में एक बड़ा और बहुत पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. बुमराह ने चार टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह ने महज चार टेस्ट मैचों में अब तक 20 विकेट चटका चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेंकटेश प्रसाद के नाम था. जिन्होंने चार टेस्ट मैचों में 19 विकेट निकाले थे. वहीं, मुनाफ पटेल ने भी शुरूआती के चार टेस्ट मैचों में 19 विकेट ही लिए थे. आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा लिए थे. इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट हासिल किये थे. जबकि ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच बुमराह ने छह विकेट निकालते ही वेंकटेश प्रसाद और मुनाफ पटेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें, बुमराह ने जोस बटलर, क्रिस वोक्स और बेयरस्टो का विकेट हासिल कर ये कारनामा किया.