fire in one wagon of goods train in kaushambi
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली हावड़ा रूट पर कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। आनन फानन में ट्रेन को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावां रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। आग की सूचना कंट्रोल रूम से प्रसारित होने के बाद दिल्ली हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। आनन-फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों के साथ रेलवे टीम पहुंच गई है। कड़ी मशक्कत के बाद कोयले में लगी आग को बुझाया गया है। फिलहाल दिल्ली-हावड़ा रूट की करीब आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हो गईं। एहतियातन ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।