2019 से पहले बंगाल में सियासत गर्म है....बंगाल की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव पर सुप्रीम फैसला आएगा....सुबह 10.30 बजे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ये फैसला सुनाएगी कि क्या बंगाल में 20 हजार 178 सीटों पर दोबारा चुनाव होंगे या नहीं...दरअसल बंगाल में 20 हजार 178 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार की निर्विरोध जीत हुई थी........बीजेपी कांग्रेस ने टीएमसी पर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाया था...कोलकाता हाईकोर्ट ने सोशल साइट्स के जरिए नामांकन का आदेश दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी...सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी ......लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से पूछा था कि क्या आपने 20 हजार उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की जांच की थी...सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा था कि इतने उम्मीदवारों की जीत चौंकाती है....हालांकि राज्य चुनाव आयोग ने दलील दी थी कि यूपी और हरियाणा के पंचायत चुनाव में इसस ज्यादा उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की थी