बाढ़ से तबाह केरल में राहत सामग्री का गबन करने के आरोप में वायनाड जिले में राज्य सरकार के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एक अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-two-officers-of-kerala-government-arrested-on-charges-of-embezzlement-of-relief-material-2138645.html