आखिरकार काफी समय से प्रतीक्षित नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का शनिवार को शुभारंभ हो ही गया। नई दिल्ली से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने इस ट्रेन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया। काठगोदाम स्टेशन से इस ट्रेन को सांसद भगत सिंह कोश्यारी, राज्य सभा सांसद अनिल बूलनी ने हरी झंडी दिखाई।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-naini-doon-janshatabdi-express-dedicated-to-atal-ji-2140329.html