भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए जेट्रोफा ईधन से स्पाई जेट के विमान ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरी। ट्रायल के तौर पर शुरू हुई इस उड़ान को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुबह 11 बजे लाल झंडी दिखाकर रवाना किया। स्पाई जेट के एटीआर 72 सीटर विमान ने बिना किसी यात्री के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए बिना किसी यात्री के ही उड़ान भरी।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-cm-trivendra-flags-off-country-first-aeroplane-runs-on-bio-fuel-2143305.html