कपूर परिवार ने मशहूर आरके स्टूडियो बेचने का फैसला कर लिया है। 70 साल पहले बने इस ऐतिहासिक स्टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गई थी और इसका एक बड़ा हिस्सा जलकर तबाह हो गया था। जिसके बाद से ही स्टूडियो में शूटिंग होना कम हो गई। इन्हीं सब वजहों के चलते कपूर परिवार स्टूडियो को बेचना चाहता है। ऋषि कपूर का कहना है कि उनके लिए इसे बेचने का फैसला लेना आसान नहीं था उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर ये फैसला किया है।
https://www.livehindustan.com/entertainment/story-kapoor-family-ready-sell-rk-studio-here-is-how-kareena-kapoor-react-2144198.html