India Vs England 4th Test:Virender Sehwag Predicts Virat Kohli Will Win Test Series|वनइंडिया हिंदी

Views 55

India's Former Opening batsman Virender Sehwag has predicted that Indian Team have potential to Win the test Series. Also, he added that India will win this series by 3-2. However, Team India is in Great form and all players are doing great as per their Role in the team. That'sWhy, The Chances of Team India's sealing series is much high.

#INDvsENG, #Virendersehwag, #ViratKohli

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। इस सीरीज़ का चौथा टेस्ट साउथैंप्टन में 30 अगस्त से खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने सीरीज़ को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। सहवाग का मानना है कि विराट कोहली की ये टीम इंग्लैंड को उसी के घर में 3-2 से मात दे सकती है। सहवाग ने कहा कि, विराट कोहली की कप्तानी में भारत इंग्लैंड को 3-2 से मात देकर टेस्ट सीरीज़ जीत सकता है। यह कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं।टीम में मौजूद खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन को देखकर मैं यह कह सकता हूं की ये टीम इंग्लैंड में सीरीज़ जीत सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS