Virat Kohli can break this Rahul Dravid record. With 440 runs currently, Virat Kohli already has broken the record for the most runs by an Indian skipper in England in a single series. However, the record for the highest runs by an Indian batsman is still held by Rahul Dravid who had scored 602 runs in 2002 in 4 Test Matches.
#IndiaVsEngland #ViratKohli #Rahul Dravid
कोहली के पास है राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का ख़ास मौका | विराट कोहली मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के तीन मैचों में 440 रन बना चुके हैं।, उनकी निगाहें राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर टिकी है । इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने 2002 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 602 रन बनाए थे।