सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और सम्बद्ध अनुदानित कॉलेजों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई ठप रही। शिक्षकों ने विद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालयों के बाहर धरना दिया, सभा की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की। विरोध प्रदर्शन का आह्वान विश्ववविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक महासभा ने किया था।