Farmers Welfare and Agricultural Development Minister Shri Gaurishankar Bisen was born on January 1, 1952 at Balaghat. current cabinet minister in BJP ministry of Madhya Pradesh. An agriculturist, MSc (Botany).Shri Bisen, after fighting dozen of elections from Balaghat and winning eight times. Vijayashree, can be formed as a skilled organizer in the Maha Kaushal zone to establish the roots of BJP. By placing a sworn affidavit as a cabinet minister on 21st December, 2013
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कैबिनेट में किसान कल्याण, कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का जन्म एक जनवरी 1952 को बालाघाट में हुआ था. श्री चतुर्भुज के पुत्र गौरीशंकर बिसेन का व्यवसाय कृषि है..इसके साथ गौरीशंकर खेलकूद और पर्यटन में भी रुचि रखते हैं. वनस्पति शास्त्र में एम.एस.सी. की डिग्री हासिल की. गौरीशंकर बिसेन 2008 में विधानसभा के निर्वाचन में विधायक के रूप में निर्वाचित हुए. 20 दिसम्बर 2008 को शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया.गौरी शंकर बिसेन 14वीं विधानसभा के लिये बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से सदस्य निर्वाचित हुए और 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली. किसान कल्याण और कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन के राजनीतिक सफर से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए ये वीडियो देखें.