केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राफेल विमान सौदे पर कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को लेकर बुधवार को बड़ा हमला बोला है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस के दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने कहा- “कीमत को लेकर कांग्रेस ने जो भी तथ्य रखे है वो सारे गलत हैं। 2007 के राफेल ऑफर से संबंधित मामलों को लेकर राहुल गांधी ने खुद भी अलग-अलग जगहों पर अपने भाषण में सात अलग कीमतें बताई हैं।”
https://www.livehindustan.com/national/story-arun-jaitley-attacks-congress-on-rafale-deal-says-running-a-false-campaign-2146807.html